जबलपुर। रद्दी चौकी क्षेत्र के समीप स्थित एक लोहा कारोबारी के प्रतिष्ठान पर GST विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा है। प्रारंभिक जांच में क्रय एवं विक्रय से जुड़े दस्तावेजों में गंभीर अनियमितताएं सामने आई जिससे लाखों रुपये की GST चोरी की आशंका जताई जा रही है। कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही, जिसमें विभाग की टीम व्यापारिक रिकॉर्ड और लेन-देन के दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है।
GST विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि संबंधित लोहा कारोबारी द्वारा छत्तीसगढ़ से लोहा मंगाकर स्थानीय स्तर पर उसकी बिक्री की जा रही है, लेकिन कर अदायगी में अनियमितता बरती जा रही है। इन्हीं शिकायतों के आधार पर विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।
जांच के दौरान टीम को खरीद और बिक्री के बिलों में अंतर मिला है। प्रारंभिक तौर पर यह सामने आया है कि माल की वास्तविक मात्रा और दस्तावेजों में दर्शाई गई मात्रा में भिन्नता है। इसके अलावा, कुछ बिलों में इनपुट टैक्स क्रेडिट को लेकर भी संदेहास्पद प्रविष्टियां पाई गई हैं। विभागीय अधिकारी कंप्यूटर, बिल बुक, ट्रांसपोर्ट दस्तावेज और स्टॉक रजिस्टर का मिलान कर रहे हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
सहायक आयुक्त राजेंद्र कुशराम ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई संयुक्त आयुक्त राममिलन साहू एवं डिप्टी कमिश्नर राघवेंद्र के निर्देशन और मार्गदर्शन में की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद कर चोरी की वास्तविक राशि का आकलन किया जाएगा और नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विभाग ने संकेत दिए हैं कि यदि जानबूझकर कर अपवंचन के प्रमाण मिलते हैं, तो संबंधित कारोबारी पर भारी जुर्माना, ब्याज सहित कर वसूली और अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।
GST विभाग की इस कार्रवाई से शहर के व्यापारिक वर्ग में हड़कंप मच गया है। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कर चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।