जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में बड्डा दादा ग्राउंड के पास दबिश देकर लाखों रुपए का गांजा तस्करी करने वाले पति, पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से गांजा जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी संपत उपाध्याय ने सभी सीएसपी और टीआई को मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है।
गढ़ा टीआई प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि बड्डा दादा ग्राउंड में दो युवक और एक युवती लाखों रुपए का गांजा लेकर बेचने के लिए खड़े है। सचना पर वह क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम फकीरचंद का अखाड़ा सिंधी कैंप हनुमानताल निवासी रविकांत जाटव, बस्ती नंबर 1 गोहलपुर निवासी सिद्धांत बर्मन और उसकी पत्नी वंशिका बर्मन बताया। आरोपियों के पास से एक बैग मिला, जिसमें 14 किलो 267 ग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी गांजा कहां से लाए और किसे बेचने जा रहे थे, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।
पत्नी को साथ में रखा ताकि नहीं हो संदेह
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सिद्धांत की पत्नी वंशिका को साथ में रखा था, ताकि किसी को भी संदेह नहीं हो कि गांजा बेचने जा रहे है।
