जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर की शाम पेट्रोलिंग के दौरान सालीवाड़ा वन डिपो के सामने एक हाईवा क्रमांक एमएच 30 बीडी 3164 जिस की तलाशी में उसमें मुरूम पाया गया। मुरूम के सम्बंध में पूछताछ करने पर बताया कि झण्डू कम्पनी के मैनेजर संतोष के कहने पर उसने नर्मदा पुल के पास से मुरूम भरकर बेचने की बात कही।
बरगी थाना प्रभारी डी.एस.पी. हेमंत कुमार ने बताया कि हाईवा चालक ने अपना नाम अजय कुमार भूइयां पिता लक्ष्मण भुइंया उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सेलाई थाना तरहसी जिला पलामू झारखण्ड
मुरूम लोड के सम्बंध में पूछताछ करने पर चालक के पास से वाहन के की भी कागजात न होना पर आरोपी के कब्जे से हाईवा मुरूम सहित जप्त करते हुये कार्यवाही की गयी।
