पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सायबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर नागरिको व स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्रा को सायबर संबंधी आपराधों से बचने के उपायो से अवगत कराते हुये सायबर अपराधों के सम्बंध में जागरूक किया जा रहा है।
इसी तारतम्य मे 16 जनवरी को उप पुलिस अधीक्षक उदयभान बागरी द्वारा सत्यप्रकाश स्कूल के छात्र/छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सोशल मीडिया से संबंधित फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, फ्रॉड, कस्टम फ्रॉड एवं चाईल्ड पोर्नाेग्राफी इत्यादि के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा उनसे बचने के उपाय के संबंध में जागरुक किया गया।
इस दौरान साइबर सेल से उप निरीक्षक नीरज नेगी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने अपील की है कि यदि आपका मोबाइल फोन गुम हो गया है, तो उसकी शिकायत संबंधित थाने में करें तथा www-ceir-gov-in पोर्टल पर पंजीकृत कराएं।
यदि आप सायबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं या कोई संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि नोटिस करें, तो तुरंत राष्ट्रीय सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें तथा www-cybercrime-gov-in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें या सायबर सेल जबलपुर के हेल्प लाईन नम्बर 7701050010 पर संपर्क करे।
....
Tags
Jabalpur

