akhbaar update

दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज



जबलपुर।  गढ़ा थाना  क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला सामने आया है। 15 जनवरी  की रात पूजा प्रजापति (उम्र 27 वर्ष), निवासी इंद्रा बस्ती गढ़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब 8 वर्ष पहले हुई थी और उसकी 6 वर्ष की एक बेटी है। शादी के लगभग 2 माह बाद से ही पति मनोज तथा ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य—ननद निशा चक्रवर्ती, बुआ मीरा चक्रवर्ती, चाचा ससुर सुनील चक्रवर्ती और चाची सास ममता चक्रवर्ती—उस पर मायके से 4 लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे।  रुपये न लाने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।

पीड़िता के अनुसार 15 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे जब उसने रुपये लाने से इनकार किया तो सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही धमकी दी कि यदि दोबारा घर आई तो जान से खत्म कर देंगे।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update