जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र के प्रेमसागर इलाके से दो नाबालिग बच्चियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। लापता बच्चियों में 8 वर्षीय नेहा वंशकार और 6 वर्षीय नंदिनी वंशकार शामिल हैं, जो 16 जनवरी की शाम घर से बिना बताए निकली थीं। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
हनुमानताल थाना के उप निरीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि दोनों सगी बहनें शनिवार शाम घर से बाहर गई थीं। जब वे काफी देर तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में तलाश की, रिश्तेदारों और परिचितों से भी जानकारी ली, लेकिन बच्चियों का कहीं पता नहीं चला।
लगातार खोजबीन के बाद देर रात बच्चियों की मां मनोरमा वंशकार (29) और पिता रोहित वंशकार ने हनुमानताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।
बच्चियों की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही प्रेमसागर और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को दोनों बच्चियों के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो वह तत्काल हनुमानताल थाना पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि बच्चियों की सुरक्षित बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।