जबलपुर। गढ़ा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बड्डा दादा मैदान के पास गांजा तस्करी की फिराक में खड़े एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 14 किलो 267 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है।
थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड्डा दादा मैदान के पास एक महिला अपने दो साथियों के साथ बड़ी मात्रा में गांजा लेकर तस्करी के उद्देश्य से खड़ी है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर योजनाबद्ध तरीके से मौके पर घेराबंदी की गई।
पुलिस ने मौके से महिला आरोपी वंशिका बर्मन, सिद्धांत बर्मन निवासी गोहलपुर और रविकांत जाटव निवासी नृसिंगपुर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान एक बैग में रखा 14 किलो 267 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सिद्धांत बर्मन और रविकांत जाटव को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से यह पूछताछ कर रही है कि गांजा कहां से खरीदा गया, इसे किसे सप्लाई किया जाना था और इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान गांजा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के नाम सामने आने की संभावना है। जबलपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।