akhbaar update

बस की टक्कर से 7 घायल, बाइक सवार युवक की मौत




तेज रफ्तार बस बनी हादसे की वजह, थाना माढ़ोताल का मामला




जबलपुर। थाना माढोताल क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही बस की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो सवार 7 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




माढ़ोताल पुलिस के अनुसार 17 जनवरी को हेल्थ सिटी अस्पताल से एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंची पुलिस को ऑटो चालक अजय अहिरवार (उम्र 28 वर्ष) निवासी दमोह नाका ने बताया कि वह ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 7107 से सूरतलाई से सवारियां लेकर दमोह नांका जा रहा था। दोपहर करीब 12:45 बजे जब ऑटो चंडी माई मंदिर, पड़वार रोड़ के सामने पहुंचा, तभी सामने से आ रही बस क्रमांक एमपी 15 जेडएफ 3254 के चालक ने तेज गति व लाप्रवाही से वाहन चलाते हुए पहले एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 जेडबाय 5897 को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल चालक अनिकेत बडार (उम्र 22 वर्ष) निवासी गडर पिपरिया बस के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बस ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो चालक सहित महिला, बच्चे और अन्य सवार घायल हुए। अस्पताल में डॉक्टरों ने मोटरसाइकिल चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस चालक के विरुद्ध धारा 106(1), 281, 125वीं बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी 
है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update