कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
जबलपुर। शहर और देहात क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए गए विशेष कॉम्बिंग गश्त अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान कई वर्षों से फरार मामलों के कुल 249 वारंट तामील किए गए। अभियान के तहत वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थानों में विशेष टीमें गठित की गई थीं। प्रत्येक थाने में एक टीम का नेतृत्व स्वयं थाना प्रभारी ने किया, जबकि अन्य टीमों के प्रभारी उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी रहे। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की टीमें भी अभियान में शामिल की गई। पुलिस टीमों ने ने दबिश देकर 97 गैरमियादी वारंटी, 70 गिरफ्तारी वारंट तथा 82 जमानती वारंट तामील किए।
