जबलपुर। जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोवार पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच एवं थाना बरगी की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी में लिप्त 2 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 95 हजार रुपए बताई जा रही है, जब्त किया है। थाना प्रभारी बरगी परिवीक्षाधीन डीएसपी हेमंत कुमार ने बताया कि 18 जनवरी को क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखविर से सूचना मिली थी कि तिन्सी फाटक, अपना ढावा के पास दो युवक पिट्टू बैग लेकर बिक्री के लिए ग्राहक का का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राज उर्फ लकी रजक एवं अमित उर्फ टक्कू रजक, दोनों उम्र 19 वर्ष, निवासी गोहलपुर बताए। तलाशी में दोनों के बैग से गांजा बरामद हुआ। आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गांजा कहां से लाया गया और किसे सप्लाई किया जाना था, इस संबंध में पूछताछ जारी है
