akhbaar update

मां नर्मदा प्रकटोत्सव की तैयारियों के संबंध में गौरीघाट में बैठक कर दिए मंत्री ने दिए निर्देश

 



जबलपुर।  मां नर्मदा प्रकटोत्सव की की तैयारियों के संबंध में गौरीघाट में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें विगत वर्ष आयोजित मां नर्मदा प्रकोत्सव में आई कठिनाईयों के साथ उनके समाधान पर चर्चा की गई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी गरिमामय रूप से मां नर्मदा का प्रकटोत्सव मनाया जाएगा।


बैठक में उत्सव के दौरान भंडारों के लिए समुचित जगह, आवागमन को व्यवस्थित करने, एम्बुलेंस, अस्थायी स्वास्थ्य शिविर, फायर ब्रिगेड, सीसीटीव्ही, कंट्रोल रूम, रूम, विद्युत व्यवस्था, निर्धारित मात्रा में में ध्वनि, वन-वे -वे व्यवस्था, पार्किंग, नर्मदा तट पर विगत वर्ष की भाति वॉच टावर लगाने के साथ तट पर कोई भी दुकान नहीं लगाने के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान विशेष रूप से कहा गया कि पर्व के दौरान नर्मदा तट की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। साथ ही महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट, घाटो पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, साज-सज्जा करने व अस्थायी अतिक्रमण को समझाइश से दूर करने पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नर्मदा तट पर मदिरा सेवन पूर्णतः बंद की जाए। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान व्यवस्थाओं को सुनिश्चित के लिए माता वैष्णो देवी यात्रा दल द्वारा वॉकी-टॉकी के साथ तैनात करेंगे। इसमें समरसता सेवा संगठन का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि ई रिक्शा पर्याप्त मात्रा में रहे और उनकी नंबरिंग की जाए। ई रिक्शा निःशुल्क रहेंगें। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि बिना भुगतान के ई-रिक्शा न लगाएं। साथ ही कहा कि श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। करने के


निधर्धारित पार्किंग स्थल से मंत्री श्री सिंह स्वयं पैदल जाएंगे मां नर्मदा तट


लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने बैठक में कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क होने के बाद वह स्वयं भी पैदल रही मां नर्मदा तट तक जाएंगे। साथ ही उन्होंने मां नर्मदा के भक्तों से भी अपील की है कि निधर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर पैदल या आवश्यक होने पर प्रशासन द्वारा चयनित ई रिक्शा से ही तट पहुंचे।


इस दौरान महापौर जगत बहादुर अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, लेखराज सिंह मुन्ना भैया, भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, अभय सिंह ठाकुर समेत अन्य गणमान्य नागरिक तथा कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, नगर निगम कमिश्नर राम प्रकाश अहिरवार समेत सभी संबंधित अधिकारी व क्षेत्रीयजन मौजूद थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update