जबलपुर। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और नगर निगम कमिश्नर राम प्रकाश अहिरवार ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ गौरीघाट और तिलवारा घाट में नर्मदा प्राकट्योत्सव को व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि पर्व की गरिमा का दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर और निगम आयुक्त ने घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
