7 की हालत नाजुक, कलेक्टर, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर ली सुघ
जबलपुर । बरेला थाना क्षेत्र में रविवार को तेज रफ्तार कार ने 14 मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में दो मजदूरों को गंभीर चोटें आई, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 11 मजदूरों को गंभीर चोटें आई है। इसमें 7 की हालत नाजूक बनी हुई हैं। सभी घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मामले की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में डॉक्टरों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हादसों तब हुआ जब सभी मजदूर खाना खा रहे थे। एसपी संपत उपाध्याय ने मामले में टीम गठित कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए है।
बरेला पुलिस ने बताया कि एकता चौक पर चैनवती 35, लच्छो बाई 38, गोमती बाई 40, राजकुमारी 37, वर्षा बाई 39, कृष्णा बाई 41, अकलुक्ती 36, प्रभावती 40, मीरा बाई 38, जमना बाई 35, ज्ञानवती 41, भगवती 37, लक्ष्मी बाई 39 और छोटीबाई 36 रविवार सुबह से डिवाइडर की सफाई का काम कर रहे थे। दोपहर लगभग डेढ़ बने उन सभी ने खाना खाने के लिए छुट्टी की और फिर तैयारी करते हुए सड़क किनारे बैठकर खाना खाने लगे।
सफेद कार चालक रौंदता हुआ भाग निकला
घायल मजदूरों ने बताया कि सभी बैठकर खाना खा रहे थे, तभी सामने से वाहन की तेज आवाज आई, सभी मजदूरों की जैसे ही नजर पड़ी, तो देखा कि कार सामने है, जब तक कोई कुछ समझ पाता कार चालक ने तेज रफ्तार से चलाते हुए सभी को टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में चैनवती बाई और लच्छो बाई को गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 7 गंभीर रुप से घायल है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है, इसके अलावा अन्य 5 को भी चोटें आई हैं। इस दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को ढाढस बंधाया, इसके अलावा सूचना पर बरेला टीआई अनिल पटेल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
कलेक्टर-एसपी ने मेडीकल अस्पताल पहुंचकर देखी उपचार व्यवस्था
बरेला में मंडला जिले के बम्होरी गांव के 2 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत और 12 लोगों के घायल होने के मामले की सूचना मिलते ही कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और एसपी संपत उपाध्याय मेडिकल अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों की इलाज की व्यवस्थाएं, देखी और संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दोपहर में मजदूर डिवाइडर की सफाई के बाद खाना खा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार चालक ने उन सभी 14 मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई हैं। जबकि 12 को गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी चालक को तलाश के निर्देश दिए है।
संपत उपाध्याय, एसपी