जबलपुर:- प्रदेश के जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह आज जबलपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में अधिकारियों से जनजातीय कार्य से संबंधित आवश्यक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से छात्रावास व्यवस्था और स्वरोजगार के गतिविधियों के संबंध में चर्चा की।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मंत्री डॉ. शाह को बताया कि जिले के ग्रामीण युवाओं में उद्यमिता का विकास करने और उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रति बुधवार "उद्यम संस्कार शिविर" का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही युवाओं से विभिन्न शासकीय स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन भी प्राप्त किए गए हैं। शिविर में युवाओं को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। संभागीय अधिकारी जनजातीय कार्य विभाग ने जिले की छात्रावास की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।
