जबलपुर :- शासकीय संभागीय आईटीआई, जबलपुर में 15 जनवरी को आयोजित 'प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला' एवं 'युवा संगम' में युवाओं को रोजगार की बड़ी सौगात मिली। मेले में शामिल हुई 14 प्रतिष्ठित कंपनियों ने साक्षात्कार के बाद 732 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया। इस दौरान कुल 1800 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने चयनित युवाओं को अनुबंध पत्र वितरित किए। उन्होंने युवाओं को 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि "युवा अब केवल रोजगार पाने वाले नहीं, बल्कि स्वरोजगार स्थापित कर रोजगार देने वाले बनें।" मेले में व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर, सुजुकी मोटर, नर्मदा जिलेटिन और पुखराज हेल्थ केयर जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया।
