जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम धनवाही निवासी 64 वर्षीय मणिशंकर गौड़ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बीती शाम लगभग 4:30 बजे वह बीछी तिराहा स्थित छोटेलाल नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाने गया।
दुकान के अंदर गांव का रोहित गौड़ मौजूद था और साहिल सेन कटिंग कर रहा था। इसी दौरान रोहित गौड़ ने मणिशंकर को देखते ही गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कमर से कट्टा निकालकर उनके सिर की ओर फायर कर दिया। मणिशंकर ने तत्परता दिखाते हुए रोहित के हाथ को धक्का दिया, जिससे गोली उनके कान के पास से निकलकर दुकान के कांच में जा लगी।
मणिशंकर जान बचाकर भागने लगा, तो आरोपी ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और उनके चेहरे पर मुक्का मारा जिससे उनके सामने का दांत टूट गया।
पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2018 में आरोपी रोहित गौड़ ने अपने साथी अभिषेक गौड़ के साथ मिलकर उनके बेटे रंजीत सिंह की हत्या की थी। उसी पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।