akhbaar update

जिला परियोजना प्रबंधन इकाई की समीक्षा बैठक संपन्न

 




शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने दिए गए सख्त निर्देश

जबलपुर।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत की अध्यक्षता में 15 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग अंतर्गत जिला परियोजना प्रबंधन इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं शत-प्रतिशत शैक्षणिक परिणाम सुनिश्चित करने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी गहलोत ने कहा कि आगामी दिनों में सभी शिक्षक पढ़ाई पर विशेष फोकस करते हुए समय-सीमा में पाठ्यक्रम पूर्ण करें तथा शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिए सतत प्रयास करें। उन्होंने बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के प्रभावी क्रियान्वयन तथा प्रत्येक छात्र के शैक्षणिक स्तर में उन्नयन पर विशेष जोर दिया।

 कार्यपालन ने सभी मॉनिटरिंगकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे लक्ष्य के अनुसार विद्यालयों की अकादमिक मॉनिटरिंग अनिवार्य रूप से करें। शिक्षकों एवं छात्रों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने, एमपी-टास्क छात्रवृत्ति स्वीकृति, प्रोफाइल अपडेट एवं फील्ड अकाउंट करेक्शन जैसे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।

सीईओ  गहलोत ने ड्रॉप बॉक्स, यू-डाइस कार्य एवं शत-प्रतिशत मैपिंग तीन दिवस में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए शिक्षकों की व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने आकस्मिक निधि का समय-सीमा में उपयोग सुनिश्चित करने, सभी शाला प्रभारी एवं शिक्षकों की ई-अटेंडेंस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने तथा उसी के आधार पर वेतन आहरित करने के निर्देश दिए। ई-अटेंडेंस न लगाने वाले कर्मचारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश भी दिए गए।

इसके साथ ही शाला परिसर, कक्षाओं एवं बालक-बालिका शौचालयों की नियमित साफ-सफाई, विद्यालय स्वच्छता एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में निरीक्षणकर्ताओं द्वारा सतत अकादमिक मॉनिटरिंग की जाएगी तथा यह विशेष रूप से देखा जाएगा कि शिक्षक विद्यालय स्तर पर दैनिक पाठ योजना के अनुसार अध्यापन कर रहे हैं या नहीं तथा कमजोर छात्रों के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं।

बैठक में स्व-सहायता समूहों द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के सुचारू क्रियान्वयन, उपस्थिति समय पर दर्ज करने, रोस्टर अनुसार निरीक्षण, विद्यालय स्वच्छता, निर्माण कार्य आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, डीपीसी श्री योगेश शर्मा, डाइट प्राचार्य अजय दुबे सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update