मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए दिए जा सकेंगे आवेदन
जबलपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार 15 जनवरी को जिले में स्थित प्रत्येक मतदान केंद्रों पर विशे शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाने वाले इन् विशेष शिविरों में ऐसे मतदाता जिनके नाम प्रारू मतदाता सूची में नहीं हैं तथा 1 जनवरी 2026 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर ज्योति परस्ते के अनुसार मतदान केन्द्र स्तर पर आयोजित इन विशेष शिविरों में मतदाता सूची नाम दर्ज कराने के लिए नागरिक फार्म-6 के साथ घोषणा पत्र में माता-पिता अथवा दादा-दादी से संबंधित वर्ष 2003 की जानकारी दे सकेंगे। इसी तर किसी भी प्रकार के संशोधन (नाम, पता, मोवाइल नंबर एवं रंगीन फोटो) के लिए फार्म-8 मतदाता द्वारा विशेष कैंप में वीएलओ को आवेदन दिए ज सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं द्वारा विशेष शिविरों में फार्म-ऽ को ऑनलाइन अथवा निधिन बीएलओ के माध्यम से ऑफलाइ भी जमा किए जा सकेंगे। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन कराने की यह प्रक्रिया वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से भी ऑनलाइन की ज सकती है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में में नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए दावा आपत्ति दर्ज कराने की 22 जनवरी 2026 है। प्रारूप मतदान सूची का अवलोकन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेवसाईट पर किया जा सकता है।
