akhbaar update

दो नाबालिग छात्राओं ने की फांसी लगाकर आत्महत्या


बोला थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया, युवक को छेड़छाड़, माता पिता की फटकार बने आत्महत्या के कारण





जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में रहने वाली दो छात्राओं ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसमें से एक छात्रा ने युवक की छेडाछाड़ से तंग होकर यह कदम उठाया, तो दूसरी छात्रा ने अपने परिजन की फटकार से प्रताड़ित होकर फांसी लगाई। दोनों ही छात्रा एक ही स्कूल में पढ़ती थी। वहीं युवक से तंग होकर फांसी लगाने वाली छात्रा के परिजन और क्षेत्र के लोग इस घटना से आक्रोशित है, जिन्होंने छात्रा का शव शनिवार की दोपहर बरेला थाने के सामने रखा और प्रदर्शन कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई, पुलिस ने समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आक्रोशित प्रदर्शनकारी नहीं माने, इसके बाद आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया, लगभग दो घंटे बाद प्रदर्शन शांत हुआ।




बरेला में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा के परिजन ने आरोप लगाया कि गाड़रखेड़ा का प्रिंस ठाकुर आए दिन बेटी को परेशान करता था, जिससे वह परेशान थी, वह हरकत आरोपी प्रिंस लगभग 2 माह से कर रहा था, जब भी वह स्कूल जाती, वो प्रिंस रास्ते में रोककर बाइक में बैठने को कहता था और उसके नहीं बैठने पर उसका पीछा करता था। छात्रा ने प्रिंस के बारे में अपने पिता को जानकारी दी थी, जिसके बाद वह गाइरखेड़ा गए और प्रिंस के पिता से शिकायत की, जिसके बाद प्रिंस के पिता ने आश्वासन दिया था कि अब वह दोबारा यह गलती नहीं करेगा।




स्कूल से आने के बाद कमरे में जाकर लगाई फांसी




शुक्रवार की शाम को छात्रा स्कूल से लौटकर घर पहुंची, तो उदास थी, उसके परिजन ने जब कारण पूछा, तो वह चुप रही और फिर खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई, जिसके बाद देर रात तक वह कमरे से बाहर नहीं आई। जब उसकी मां ने दरवाजा खटखटाया, तो उसने कोई आवाज नहीं दी, जिसके बाद परिजन ने दरवाजा तोड़ा और कमरे के अंदर नाकर देखा, तो छात्रा फांसी पर लटकी हुई थी।




आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग




शनिवार को आक्रोशित परिजन ने छात्रा का शव बौने के सामने रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, परिजन ने मांग की है कि आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी तकाल गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाए। जिसके चाद उनके परिजन को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। साथ ही आरोपी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।




500 रुपए बिना पूछे नकालने पर फटकार से नाराज छात्रा ने लगाई फांसी




बरेला थान्ना के वार्ड 9 में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा ने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस की पूछताछ में परिवार वालों ने बताया कि शुक्रवार को छात्रा ने मां के पर्स में 500 रुपए निकाल लिए थे, जिसको जानकारी शाम को उसके माता पिता को लगी तो उन्होंने छात्रा को फटकार लगाते हुए दोबारा इस तरह की गलती ना करने को कहा था। फटकार से नाराज होकर छात्रा ने नाराज होकर फांसी लगा ली।




छात्रा के परिजन ने शिकायत की है कि एक युवक उसको बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था. जिसको प्रताड़ना से तंग होकर छान ने फांसी लगाई है। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं एक छात्रा ने परिजन की फटकार से तंग होकर फांसी लगा ली है, जिसकी जांच की जा रही है।
अनिल पटेल, बरेला टीआई



Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update