जबलपुर। ग्रामोदय से अभ्युदय मध् परिषद द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए सकारात्मक वातावरण के सृजन के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम चौपाल, ग्राम रैली, मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत परिषद शासकीय महाविद्यालय कुंडेश्वर्धाम में ग्रामोत्सव का आयोजन किया गया। जन अभियान सामूहिक श्रमदान, परिवार सम्पर्क कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक समरसता, सरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वावलंबन एवं स्वदेशी, नागरिक सेवा, शिक्षा एवं संस्कार, नशामुक्त समाज एवं गौ-संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की आजीवन प्रचारक माया दीदी, परिषद के संभाग समन्वयक रवि वर्मन, ग्राम पंचायत कुंडम की सरपंच अर्चना साहू, खंड कार्रवाह सचिन, महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ रश्मि झारिया, स्वामी विवेकानंद केंद्र जबलपुर साहित्य सेवा प्रमुख अभिषेक श्रीवास्तव एवं व्यवस्था प्रभारी सुवोल रॉय की उपस्थिति थे।
विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के विधायक संतोष वरकड़े ने ग्रामोत्सव के कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। प्रमुख वक्ताओं में माया दीदी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के प्रेरक प्रसंगों से विस्तार में परिचित कराया। सचिन द्वारा स्वदेशी से स्वावलंबन विषय पर व्याख्यान दिया। जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक ने ग्रामोदय से अभ्युद्ध मध्यप्रदेश अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 12 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रदेश के सभी विकासखंडों एवं चिन्हित ग्रामों में किया जा रहा है। मंच संचालन विकासखंड समन्वयक विवेक मिश्रा ने किया।