जबलपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत ने शनिवार को संकल्प से समाधान अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में वैबैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि 12 जनवरी से शुरू इस अभियान के दौरान 3 हजार 241 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें 112 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्राप्त आवेदनों को दर्ज कराएं, साथ ही ऑवेदन का निराकरण भी दर्ज कराएं। सीईओ श्री गहलोत ने सभी विभाग के अधिकारियों से आवेदनों के निराकरण की प्रगति के संबंध में आवश्यक जानकारी लेकर निर्देशित किया कि प्रकरणों को शीघ्रता से निराकरण करें।
Tags
Pradeshik
