akhbaar update

हनुमानताल तालाब में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे युवक को बचाया

 




जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में तालाब में कूदकर आत्महत्या की कोशिश कर रहे एक युवक को प्रधान आरक्षक और एफआरवी पायलट ने आमजनता की सहायता से बचा लिया। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसके बारे में वह जानकारी नहीं दे रहा है। जिसके बाद उसे समझाईश देकर छोड़ दिया गया।


हनुमानताल टीआई सुभाषचंद्र बघेल ने बताया कि शनिवार की दोपहर एक युवक हनुमानताल तालाब में कूदकर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था, जिसे मौके पर पहुंचकर प्रधान आरक्षक सुरेश उईके और एफआरवी पायलट आकाश मांझी ने आमजनता की सहायता से बचा लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मदनमहल कालीमठ रोड निवासी भरत कुमार सोधिया बताया, भरत से पूछताछ कर उसे समझाईश देते हुए दोबारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाने की हिदायद भी दी गई। जिसके बाद उसके परिजन को बलाकर भरत को उनके सुपूर्द किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update