akhbaar update

मतदाता जागरूकता अभियान, जिला स्तरीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का शुभारंभ

21 महाविद्यालयों के 250 विद्यार्थियों ने की सहभागिता

जबलपुर:- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप शाखा द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित दो दिनों की जिला स्तरीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का 16 जनवरी शुक्रवार को शुभारंभ हुआ।







श्रीराम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में जबलपुर जिले के 21 शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के लगभग 250 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व जैसे विषयों पर प्रभावी एवं रचनात्मक प्रस्तुतियां दी।




नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। श्री गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में जहाँ एक-एक वोट कीमती होता है, वहीं मतदाता सूची शुद्ध एवं अद्यतन होना भी जरूरी है। सही एवं शुद्ध मतदाता सूची से न केवल पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित होती है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और अधिक मजबूत होती है।




इस अवसर पर जिला स्वीप समन्वयक डॉ प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तरीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति नागरिकों में जागरूकता पैदा करना है। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान साझा उद्देश्य के लिए एक मंच पर एकत्रित हुए हैं।




नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के पहले दिन दी गई प्रस्तुतियों में से सेमीफाइनल चरण में छह महाविद्यालयों की टीमों का चयन किया गया है। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार 17 जनवरी को फाइनल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update