akhbaar update

विक्षिप्त युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, गायक कुमार सानू के गाने सुनने के बाद ऐसी स्थिति होने का आरोप

 




जबलपुर। प्रसिद्ध गायक कुमार सानू के गाने सुनते-सुनते एक युवक इस कदर मानसिक रूप से असंतुलित हो गया कि उसे काबू में करने के लिए परिजनों और जीआरपी पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। यह चौंकाने वाली घटना दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन और फिर जबलपुर रेलवे स्टेशन व मेडिकल कॉलेज में सामने आई।


जानकारी के अनुसार बिहार के छपरा जिले का रहने वाला 38 वर्षीय प्रमोद मांझी अपने साले रवि के साथ नागपुर से बिहार जा रहा था। ट्रेन जब भेड़ाघाट के पास पहुंची, तब प्रमोद बाथरूम में गया और काफी देर तक बाहर नहीं आया। जब साले ने जाकर देखा तो प्रमोद खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। उसने ब्लेड से अपने हाथ, पैर, गला और सीने पर वार कर खुद को घायल कर लिया था।

जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी पुलिस की मदद से उसे पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती के दौरान भी प्रमोद की हालत सामान्य नहीं थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह कुमार सानू का बहुत बड़ा फैन है और हमेशा उन्हीं के गाने सुनता रहता है। उसका कहना था कि कुमार सानू के कुछ फैन उससे नाराज हो गए हैं, जिससे वह मानसिक तनाव में है।

इलाज के दौरान जब जीआरपी पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी, तभी उसने बाथरूम जाने की इच्छा जताई। पुलिस और साले रवि उसे बाथरूम तक लेकर पहुंचे, जहां उसने अंदर से दरवाजा बंद कर मेडिकल कॉलेज की पहली मंजिल से छलांग लगा दी।


अस्पताल में मचा हड़कंप

 घटना से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना के तुरंत बाद डॉक्टरों, नर्सों और सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर प्रमोद को संभाला. ऊंचाई से गिरने के कारण उसके हाथ, पैर और कमर में गंभीर चोटें आईं. उसे तत्काल स्ट्रेचर पर आर्थोपेडिक विभाग में शिफ्ट कर भर्ती कराया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है.

‘युवक की स्थिति खतरे से बाहर’

डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इस पूरे मामले में जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली सामने आई, वह प्रमोद के बयान से जुड़ी है. घायल युवक का कहना है कि वह प्रसिद्ध गायक कुमार सानू का बड़ा फैन है और उसे ऐसा लग रहा था कि कुमार सानू अपने फैंस से उससे नाराज हैं. यही बात उसके दिमाग में बार-बार घूम रही थी और इसी मानसिक भ्रम के चलते उसने आत्महत्या जैसे खौफनाक कदम उठाने की कोशिश की.

कुमार सानू से जुड़ा मामला

जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक के किसी आपराधिक या पारिवारिक विवाद की बात सामने नहीं आई है. पूरा मामला मानसिक असंतुलन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. पुलिस युवक और उसके परिजनों से पूछताछ कर आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है. घायल युवक का कहना है कि कुमार सानू फैंस से नाराज हो गए हैं. बस एक ही बात बार-बार कह रहा है.

इस घटना ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि समय रहते युवक पर नजर रखी जाती और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम होते, तो वार्ड से छलांग जैसी घटना को रोका जा सकता था. अस्पताल प्रशासन ने मामले की आंतरिक जांच के संकेत दिए हैं; फिलहाल युवक का इलाज जारी है और मेडिकल प्रबंधन की ओर से अब तक इसपर मामले को लेकर को भी बयान सामने नहीं आया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update