जबलपुर। तिलवारा क्षेत्र में भेड़ाघाट नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे नीलेश लोधी पर देर रात बदमाशों ने चाकू से प्राणघातक हमला किया। हमले में नीलेश लोधी के शरीर पर गंभीर चोटें आई जिसने उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया है। पुलिस ने मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर तीन बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार नीलेश लोधी देर रात तिलवारा से अपने घर भेड़ाघाट जा रहा था जब वह विशाल मेगा मार्ट के सामने पंहुचा तभी तीन बदमाशों आये और नीलेश को रोककर गाली गलौज देना शुरु कर दी। नीलेश द्वारा विरोध करने पर चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे नीलेश के शरीर पर गंभीर चोटें आई। खबर मिलते ही परिचित मौके पर पहुचे ओर नीलेश को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया।
बेटे पर हमले की खबर मिलते ही भेड़ाघाट नगर पंचायत अध्यक्ष चतुर सिंह पर मौके पर पहुचे । नीलेश लोधी प्रॉपर्टी का काम करता था। वहीं हमलावर जीतू पटेल अपने साथी अंकित और सचिन के साथ इसी व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त को लेकर दोनों पक्षों में कुछ समय पहले विवाद भी हुआ था। पुलिस ने जीतू पटेल,अंकित और सचिन के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जीतू पटेल आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ अवैध वसूली और मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं। हाल ही में जेल से छूटने के बाद वह अपने साथियों के साथ फिर से प्रॉपर्टी का काम करने लगा था। पुलिस का कहना है कि चौकीताल निवासी जीतू पटेल व उसके साथियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।