जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में नगर निगम के पास अधारताल में रहने वाले सैलून दुकान संचालक पर आरोपियों ने विवाद कर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि नगर निगम के पास अधारताल निवासी दिनेश उर्फ सिद्धार्थ खेरमाई मंदिर के पास सेलून की दुकान चलाता है। 12 जनवरी की शाम लगभग 7 बजे अपनी दुकान से फुल्की खाने झंडा चौक जा रहा था, शाम लगभग सवा 7 बजे सुभाष नगर झंडा चौक के पास बाइक में तीन युवक आए और विवाद करते हुए कहा कि बहुत गुंडा बन रहा है, ऐसा कहते हुए तीनों ने विवाद करते हुए चाकू से हमला कर दिया। हमले में उसके पेट और कमर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं।
