जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में मंगलवार को अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा से एक कर्मचारी द्वारा की गई अभद्रता ने प्रशासन को कड़ा रुख अपनाने पर मजबूर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लिपिक मनीष पाण्डेय ने मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने स्थित उद्यान में शराब के नशे में धुत होकर कुलगुरु से अशोभनीय टिप्पणी और अभद्र व्यवहार किया। इससे पहले भी उसी स्थान पर कुछ समय तक हंगामा किया गया, जिससे वहां भीड़ जमा हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कुलगुरु प्रो. वर्मा ने तत्काल कुलसचिव को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसके बाद कुलसचिव द्वारा थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज कराई गई। साथ ही कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व 9 अप्रैल की रात करीब 11 बजे मनीष पाण्डेय ने नशे की हालत में विश्वविद्यालय के चौकीदारों से गाली-गलौज की थी, जिसकी जांच पहले से ही चल रही है। इसके अलावा, करीब डेढ़ वर्ष पूर्व कार्यालय छात्र कल्याण अधिष्ठाता में भी उसने नशे की हालत में राघवेन्द्र श्रीवास्तव के साथ मारपीट करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए थे, जिसकी जांच भी लंबित है।
कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासनहीनता और असभ्य आचरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दो टूक संदेश दिया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर कड़ी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।