जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में हार्ट के डॉक्टर से मिलने के लिए समय लेने के लिए गूगल में सर्च करना एक महिला को गहंगा पड़ गया। आरोपी ठग ने उसके अकाउंट से 98 हजार रुपए निपल लिए।
पुलिस ने बताया कि केजी बोस नगर गढ़ा निवासी निकिता जैन ने 12 अगस्त की सुबह लगभग 9 बजे अपने बेटे निमेश जैन के स्कूल वैन चालक को यूपीआई के माध्यम से 1700 रुपए ट्रांसफर किए थे। जिसके बाद 10 से 11 बजे के बीच उसके मोबाइल में रुपए निकलने का मैसेज आया, उसने मोबाइल उसने मोबाइल पर आए मैसेज को देखा, तो पता चला कि तीन बार में 90 हजार, 5 हजार और 3 हजार कुल 98 हजार रुपए निकल गए है। है। उसने सेंट्रल बैंक इंडिया शाखा गढ़ा के खाते से निकाले गए है। उसने बैंक जाकर पता किया, तो बैंक से जानकारी मिली कि किसी ने खाते से फर्जी तरीके से से रुपए निकाले हैं। यह ठगी कैसे हुई उसे याद नहीं है, निकिता ने बताया कि 8 अगस्त को ससुर को हार्ट के डॉक्टर को दिखाने के के लिए मिलने के समय के बारे में गूगल में गूगल से सर्च किया था, सर्च में आए दो नंबरों पर बात हुई थी, उन्होंने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट फॉर्म भरने के लिए उसके मोबाइल पर वाट्सएप में एक लिंक भेजी थी और लिंक ओपन करने पर 5 रुपए भेजने के लिए कहा था, लेकिन उसने रुपए नहीं भेजे थे, इसी लिंक के माध्यम से उसके साथ धोखाधड़ी हुई 1월
