akhbaar update

आदेश का उल्लंघन कर चाइनीज मांझा बेचने वाले 2 दुकान संचालक गिरफ्तार

 



जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र में आदेश का उल्लंघन कर चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकान संचालक पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि राजा पतंग वाले के घर गली नंबर 4 उजारपुरवा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। सूचना पर राजा पतंग वाले के घर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान उजारपुरवा गली नंबर 4 निवासी सुनील साहू बताया गया। आरोपी की दुकान में प्रतिबंधित चायनीज मांझा अधिक मात्रा में बेचने के लिए रखा मिला, अपर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश 7 दिसंबर के आदेश का उल्लंघन करना पाए जाने पर आरोपी सुनील की दुकान में रखे 19 पैकेट चाइनीज मांझा जिसके हर पैकेट में लाल रंग की लच्छी, 3 चरखी खुली हुई, जिसमें लाल-हरे काले रंग का चाइनीज मांझा, 251 लच्छी लाल-काले रंग की (राजा पतंग वाले रैपर में लिपटा हुआ मिला। जिसे जब्त करते हुए चाइनीज मांझा के संबंध में पूछताछ करने पर कोतवाली स्थित अलीम पतंग दुकान वाले मोह. हिदायत से उक्त प्रतिबंधित चाइनीज मांझा 7 हजार रुपए में खरीदना बताया। कोतवाली स्थित अलीम पंतग वाले की दुकान में दबिश दी गई, जहां मोह. हिदायत 50 निवासी मोतीनाला बड़ी मदार टेकरी हनुमानताल का मिला जिसने पूछताछ करने पर उक्त चायनीज मांजा बेचना स्वीकार किया। सुनील साहू एवं मोह. हिदायतपर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update