जबलपुर । युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जबलपुर के लज्जा शंकर झा मॉडल स्कूल में सामूहिक सूर्य नमस्कार का भव्य आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कई विधायक, अधिकारी ओर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद मुख्य अतिथियों एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया। सुबह 9 बजे से सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आरंभ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया ।
सामूहिक सूर्य नमस्कार के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सन्देश आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित किया गया। स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए भाषण का हिंदी अनुवाद भी कार्यक्रम में प्रसारित किया गया। सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रगीत वन्देमातरम का रेडियो से प्रसारण किया गया। आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित सन्देश के अनुरूप स्कूली बच्चों ने सूर्य नमस्कार के आसन किये साथ ही प्राणायाम भी किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान की प्रस्तुति से हुआ।
सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम के समापन पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने आभार प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का संचालन संदीपा स्थापक पचौरी ने किया। प्रारम्भ में कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं मॉडल स्कूल के प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया । जिले के मुख्य कार्यक्रम के साथ ही जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सभी शैक्षणिक संस्थाओं में भी आज सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।