जबलपुर। बरगी थाना अतर्गत मंडला बाइपास रोड परमेशवर ढाबा मानेगाव मगेली में पुलिस ने दचिश देकर स्कार्पियों में हथियार लेकर आ रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपियों के पास से 14 लग कारतूस और 5 मोबाइल जब्त किए गए। एसपी सपत उपाध्याय ने हथियार तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। निर्देश पर एएसपी यातायात अंजना तिवारी सीएसपी बरगी अजुल अयक मिश्रा के निर्देशन में टीम गठित की गई थी।
बरगी प्रशिद्ध डीएसपी टेमंत कुमार ने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली कि मंडला बाइपास रोड परमेवर दाबा मालेगांव मंगेली में कुछ लोग एक कार से आए है जो अपने पास कारतूस रखे है और ग्राहक को बेचने का इंतजार कर रहे है। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम आशियाला अपार्टमेंट मनकापुर नागपुर निवासी उजैर परवेज कासिफ खान असमित खोटे शुभम कोटांगले और जयघोस टेम्बरले बलाया। आरोपियों के पास से 14 लग कारतूप्म जब्त की गई है। आरोपी लें पूछताछ में बताया कि वह नागपुर से कारतूस लेकर जबलपुर में ग्राहक को बेचने आए है। आरोपी किसे कारतूस बेचने वाले थे उनके बारे में पूछताछ की जा रही है।

.jpeg)