akhbaar update

मंदिर का ताला तोडकर चोरी करने की योजना बनाते 3 आरोपी गिरफ्तार


जबलपुर।
चरगवां थाना अंतर्गत विटनरी अस्पताल कम्पाउंड चरगवां में मंदिर में ताला तोडकर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी करने के प्रयोग में आने वाले औजार और अन्य हथियार जब्त किए गए है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली कि चरगवां विटनरी अस्पताल कम्पाउंड में 3 युवक मिलकर चरगवां में स्थित मंदिर में चोरी करने की योजना बना रहे है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम मोहरिया हनुमानताल निवासी मोहम्मद रफीक मोहम्मद अवरार और शान मोहम्मद बताया। आरोपियों के पास से चाबियों का गुच्छा लोहे का प्लास रॉड और अन्य सामान मिला। आरोपियों के पास से औजार के अलावा दो बाइकें भी जब्त की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update