akhbaar update

धोखाधड़ी के आरोपी अमित खम्परिया की रिमा बढ़ाने की तैयारी



हरदा में खदान का भी किया काम जाप के लिए जाएगी टीम

जबलपुर।  सजीवनी नगर मदनमहल और मंडला में करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार आरोपी अमित खम्परिया की रिमांड बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी से बढ़क और अन्य सामान जब्त किया जाना है जिसके लिए टीमें रीवा और सतना गई थी लेकिन अभी कोई कामयाबी नहीं मिली !

धनवतरी नगर चौकी प्रभारी दिनेश गौतम ने बताया कि आरोपी को दो दिन की रिमाड में लिया गया या जिसमें उसने कई खुलासे किए है इसके अलावा उसने सुरक्षा के लिए गार्ड भी रखे ये जिनको उसने बंदूक जारी कराई थी उन बंदूकों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है साथ ही एक बंदूक उसके गार्ड के पास रखी थी जो रीवा में रहता है इसके आलावा आरोपी अमित के पास से अभी दस्तावेज भी बरामद नहीं हुए है उन सभी की तलाश की जा रही है। जिसके चलते उसकी रिमाड बडाई जा रही है।

हरदा में खदान का काम भी शुरू किया

आरोपी अमित ने रिमांड में पूड़ताछ के दौरान बताया कि उसने अपने साथी के साथ हरदा में खदान का काम भी किया या अब टीम हरदा जाने की तैयारी में है साथ ही उसने किस के साथ साझीदारी की थी उसी मी. जातकारी जुटाई जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update