akhbaar update

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली विभाग की टीम का लोगो ने किया विरोध

 

 जबलपुर। गाजी नगर में सोमवार को स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली विभाग की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध बढ़ता देख मौके पर SDM पंकज मिश्रा सहित चार थानों का पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस की मौजूदगी में ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा किया गया। इस दौरान स्थानीय पार्षद शफीक हीरा और SDM के बीच तीखी बहस हुई, वहीं हंगामा करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

दोपहर में जैसे भी बिजली विभाग के कर्मचारी मीटर लगाने पहुंचे, पार्षद शफीक हीरा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और काम रुकवा दिया। पार्षद का कहना था कि बिना बैठक और सहमति के यह कार्य शुरू करना क्षेत्र का कानून-व्यवस्था बिगाड़ सकता है। अधिकारियों ने इसे सरकारी आदेश बताते हुए टाल दिया, जिससे विवाद गहरा गया।

स्थिति तनावपूर्ण होने पर SDM पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कानून और राज्य सरकार के आदेशों के तहत हो रहा है, इसके लिए अलग बैठक की जरूरत नहीं है। वहीं पार्षद ने बिना सहमति काम शुरू करने से कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई।

बिजली विभाग के एसई संजय अरोरा ने बताया कि जिले भर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं और गाजी नगर के लोगों को पिछले दो वर्षों से इसके फायदे समझाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टाइम ऑफ द डे (TOD) योजना के तहत उपभोक्ताओं को करीब एक करोड़ रुपये की छूट मिल रही है और स्मार्ट मीटर से बिजली खपत का डेटा ऐप पर साफ दिखाई देता है।

SDM ने बताया कि कुछ लोगों में गलतफहमी के चलते विरोध हुआ है कि स्मार्ट मीटर से बिल बढ़ेगा, जबकि ऐसा नहीं है। कार्रवाई के दौरान कुछ घरों में मीटर टेंपरिंग से बिजली चोरी के मामले भी सामने आए, जिसके बाद सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तेज की गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update