akhbaar update

संस्कारधानी में पहली बार भरतपुर महोत्सव का भव्य आयोजन


 जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में पहली बार भरतपुर महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। शहर के आर्मी एरिया स्थित गोल्फ कोर्स में 8 और 9 नवंबर को आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के गोल्फ इवेंट में फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। राष्ट्रीय खिलाड़ी और गोल्फ प्रेमियों की मौजूदगी में यह आयोजन बेहद उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम में गोल्फ का आनंद लेते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा कि गोल्फ को एलीट क्लास से बाहर निकाल कर इसे गांव-गांव और आम लोगों तक पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन मेक इन इंडिया, पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति संवर्धन और युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

“मोबाइल स्क्रीन से निकालकर मैदान तक लाने की जरूरत”

रणदीप हुड्डा ने वर्तमान समय में युवाओं और बच्चों के मोबाइल स्क्रीन में उलझने को चिंता का विषय बताते हुए कहा—

> “आज के बच्चे स्क्रीन में ज्यादा समय बिताते हैं, खेल से उनका रुझान कम हो रहा है। गोल्फ जैसे खेलों के जरिए युवाओं को मैदान में लाने का प्रयास है। गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई।”



100 शहरों में हो रहा आयोजन

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इस राष्ट्रीय गोल्फ महोत्सव की शुरुआत की गई थी और इसका समापन जनवरी 2026 में स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा।

देशभर में 100 मेगा गोल्फ इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें जबलपुर 36वां आयोजन रहा।

आयोजन का उद्देश्य

इस आयोजन के मुख्य उद्देश्य—

राष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ के खेल को लोकप्रिय बनाना

युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करना

बच्चों को मोबाइल स्क्रीन की दुनिया से बाहर लाकर मैदान में लाना

स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा

प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन

जबलपुरवासियों ने इस अनूठे आयोजन को खूब सराहा और शहर में पहली बार गोल्फ के राष्ट्रीय आयोजन को लेकर उत्साह दिखाई। आयोजन समिति ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे, जिससे शहर के युवाओं को नए खेलों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update