सागर के थाना कैंट क्षेत्र में धमोनी रोड पर गढ़पहरा में एक हादसा हुआ, जहां ट्रक से सामान उतारते समय एक व्यक्ति को इलैक्ट्रिक शॉक लग गया। इससे वह व्यक्ति घायल हो गया और ट्रक से नीचे गिर गया।
सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। प्रधान आरक्षक दिलीप अग्निहोत्री और पायलेट शुभम यादव ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को एफ आर व्ही वाहन से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
डायल-112 की इस त्वरित कार्रवाई से घायल व्यक्ति की जान बच गई।