akhbaar update

चेकिंग के दोरान पकड़ा गया शातिर चोरी के 5 कीमती मोबाइल बरामद

 


जबलपुर। रेलवे स्टेशन पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए जीआरपी द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक शातिर बदमाश को दबोच लिया। आरोपी के पास से चोरी के 5 कीमती मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब ₹89,500 बताई जा रही है।


जीआरपी प्रभारी संजिवनी राजपूत ने बताया कि आरोपी संतोष गुजराती उर्फ कूका, निवासी ओम दुर्गा साईं मंदिर के पास कंजर मोहल्ला, रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। पूछताछ करने पर उसने रेलवे स्टेशन में चोरी करने की नीयत से आने की बात कबूल की।

तलाशी के दौरान उसके पास से विभिन्न कंपनियों के कुल 5 मोबाइल फोन मिले। इनमें रेडमी कंपनी का एक मोबाइल जिसकी कीमत ₹14,500 है, भी शामिल है। शेष 4 मोबाइलों के मालिकों की पहचान के लिए सायबर सेल जबलपुर को पत्र भेजा गया है।

आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से अन्य चोरी के मामलों में भी पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा और जेल भेजा जाएगा।

जीआरपी ने यात्रियों से अपील की है कि स्टेशन पर सतर्क रहें और अपने कीमती सामान को सुरक्षित रखें। चोरी या संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update