akhbaar update

चोरी हुई बाइक का कटा चालान



जबलपुर।
 गौतम जी की मढ़िया से दो साल पहले चोरी हुई मोटरसाइकिल का अचानक बाइक मालिक को चालान कटने का नोटिस मिला। नोटिस मिलने पर पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। 



 दो साल पहले देवांशु गौतम की मोटरसाइकिल घर से चोरी हो गई थी। मामले की शिकायत गढ़ा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मोटरसाइकिल की खोजबीन की I लेकिन वह दस्तयाब नहीं हो सकी। पुलिस ने यह मामला खातमे में डाल दिया था। गौतम ने बताया कि हाल ही में उसे उसकी चोरी हुई मोटरसाइकिल का चालान किए जाने पर नोटिस मिला। नोटिस मिलने पर जानकारी ली गई तो पता चला कि यह चालान सिहोरा में किया गया है। गौतम ने परेशान होकर इसके लिए एएसपी से मुलाकात कर एक आवेदन दिया है कि उसके चोरी गए वाहन में आपराधिक गतिविधि न हो या फिर कोई अनहोनी हो सकती है। पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर उसे आश्वस्त करते हुए चालान संबंधी छानबीन शुरू कर दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update