akhbaar update

चाकू मारकर हत्या करने वाले चार आरोपियों में से एक गिरफ्तार

 


जबलपुर - कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात 19 वर्षीय युवक अंशु भार्गव की चाकू मारकर हत्या करने वाले चार आरोपियों में से एक आरोपी दीपक मिश्रा को पुलिस ने आईटीआई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन आरोपी हर्ष दुबे, आर्यन दुबे और शिवम कोरी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात पंजाब बैंक कॉलोनी निवासी अंशु भार्गव अपने घर के सामने टहल रहा था, तभी पड़ोस में रहने वाले युवकों हर्ष दुबे, दीपक मिश्रा, आर्यन दुबे और शिवम कोरी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अंशु को परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अंशु की पड़ोसियों से पुरानी रंजिश चल रही थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update