akhbaar update

कृषि उपज मंडी में व्यापारी के मुनीम को रॉड मार कर लूटे 19 लाख रुपए




जबलपुर। विजयनगर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे कृषि उपज मंडी में अनाज व्यापारी के मुनीम को बैंक से रुपए लेकर आते समय मोपेड सवार दो युवकों ने सिर में रॉड से हमला कर 19 लाख रुपए लूट लिए। मामले की सचना मिलते ही व्यापारी एकत्रित हो गए और सभी ने इस घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया, साथ ही आरोपियों के गिरफ्तार होने तक कार्य बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया, वहीं एसपी संपत उपाध्याय ने मामले में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश करने के निर्देश दिए है।


अनाज व्यापारी मटोरे लाल गुप्ता के पास मुनीम विकास गुप्ता विजय नगर स्थित एचडीएफसी ब्रांच से 19 लाख रुपए किसानों को रुपए देने के लिए लेकर आ रहा था, जैसे ही विकास मंडी गेट के पास पहुंचा, तभी मोपेड सवार दो युवक आए और रॉड से विकास पर हमला कर दिया, हमले में उसके आंख के सामने कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया और आरोपी 19 लाख रुपए लूटकर ले गए।


पुलिस ने की नाकाबंदी


मामले को सूचना मिलते ही विजय नगर, माढ़ोताल समेत ग्रामीण थानों की टीम अलर्ट हो गई और मुख्य चौराहों पर चेकिंग लगा दी गई, इसके अलावा टीमों ने आरोपियों की तलाश अन्य स्थानों पर भी करना शुरू की।


दोनों आरोपियों के मिले फुटेज, एक ने पहना है मास्क


आरोपी घटना को अंजाम देकर भागते हुए दिख रहे है, दोनों आरोपियों में से जो मोपेड चला रहा है उसने मास्क पहना हुआ है। पुलिस आरोपियों के हुलिए के आधार पर तलाश कर रही है।


किसानों ने आक्रोश जताते हुए किया अनाज मंडी को बंद अध्यक्ष अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ, दीपक नोगरैया ने बताया कि मंडी में किसानों का भुगतान व्यापारी नकद करते है, इसके लिए रोज 15 से 20 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है। इस घटना से सभी अनाज व्यापारी दहशत में है, कभी भी किसी के साथ भी घटना हो सकती है, जिसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए जबलपुर अनाज मंडी को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया है। जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता मंडी नहीं खोली जाएगी। इसके अलावा पुलिस से मंडी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की भी मांग की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update