जबलपुर- माढ़ोताल थाना क्षेत्र ग्रीन सिटी, गली नंबर 5, दुर्गा मंदिर के पास चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी सहित लगभग 90 हजार रुपये का माल पार कर दिया। सुरेश महोबिया (38) बताया कि वह प्राइवेट काम करता है। वह अपने घर में ताला लगाकर परिवार समेत गांव लखाखेरा (थाना बड़वारा, जिला कटनी) गया था। जब वह वापस लौटा तो घर पहुंचते ही देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
अंदर जाकर देखा तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पाया कि कमरे की गॉडरेज आलमारी का ताला भी टूटा था, और उसमें रखा कीमती सामान गायब था। चोर सोने की एक चैन, दो अंगूठियां, बेटी की सोने की चेन तथा 3,000 रुपये नकद चोरी कर ले गए। कुल चोरी का अनुमानित मूल्य करीब 90,000 रुपये बताया गया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना माढ़ोताल पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों और आसपास के संदिग्धों की जांच कर रही है।