जबलपुर - घुंसौर में निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मिट्टी निकालने और ग्रामीणों को डरा धमकाकर जबरन सड़क बनाने की मिली शिकायत पर कार्यवाही कर राजस्व विभाग के अमले ने न केवल शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है, बल्कि मिट्टी निकालने में प्रयुक्त जेसीबी मशीन को जब्त कर तिलवारा थाना के सुपुर्द कर दिया है।
शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की यह कार्यवाही नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि ग्राम घुंसौर के निवासियों द्वारा जेएमडी एंटरप्राइजेज एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा घुंसौर के खसरा नम्बर 22 और 24 की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मिट्टी निकाली जा रही थी तथा कंपनी के लोगों द्वारा ग्रामीणों को डरा धमकाकर और आम रास्ता बंद कर जबरन सड़क बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की इस शिकायत पर आज बुधवार को मौके पर जाँच कर कार्यवाही की गई तथा जेएमडी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के अवैध कब्जे से करीब 8 हजार 600 वर्गफुट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया।
नायब तहसीलदार ने बताया कि जेएमडी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा करने के साथ ही इसके समीप की सतई आदिवासी पिता शिवराज गोंड की भूमि पर भी कब्जा कर गेट खड़ा कर लिया गया था। मौके पर जाँच करने पर पाया गया कि सतई आदिवासी की भूमि पर जेएमडी कंपनी को गेट लगाने का कोई अधिकार नहीं था। नायब तहसीलदार के मुताबिक शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मिट्टी निकालने और रोड बनाने के इस मामले में वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।
