akhbaar update

लापरवाही करने वाले चार टी आई अटैच, सात के बदले थाने

 


जबलपुर। हाल ही में बढ़ते अपराध और थानों के कार्यों की समीक्षा के बाद पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने थाना प्रभारियों के व्यापक स्तर पर तबादले किए हैं। जिन थाना प्रभारियों के कार्य संतोषजनक नहीं पाए गए, उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है, जबकि कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

ये हुए लाइन अटैच (LINE ATTACH LIST)

नीलेश दोहरे माटोतात थाना प्रभारी

अर्चना जाट खितीला थाना प्रभारी

प्रतीक्षा मार्को - घमापुर थाना प्रभारी

हरिकिशन आटनेरे यातायात थाना प्रभारी

नई पदस्थापना इस प्रकार - (NEW POSTINGS)

माढोताल थाना प्रभारी के रूप में वीरेंद्र पवार की नियुक्ति

राजेंद्र मस्कोले को गोसलपुर से स्थानांतरण कर विजयनगर थाना प्रभारी बनाया गया

गाजीवती कोसाम को महिला थाना से हटाकर गोसलपुर थाना प्रभारी का प्रभार

रमन सिंह मरकाम को गोराबाजार से खेतोता थाना भेजा गया

संजीव त्रिपाठी को पुलिस लाइन से गोराबाजार थाना सौंपा गया

पूर्वा चौरसिया को पुलिस लाइन से पातापात गढ़ा में पदस्थ

इंद्रा ठाकुर को पुलिस लाइन से घमापुर थाना प्रभारी बनाया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update