जबलपुर- वेतन तथा वेतन वृद्धि लगाने के लिए बीईओ कार्यालय जबलपुर में पदस्थ शशि कांत मिश्रा सहायक ग्रेड 2 को ₹1500 रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया । पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है ।
आवेदक नन्हे सिंह धुर्वे एक शाला एक परिसर पिपरिया जबलपुर में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ है जिसका ट्रांसफर जून 2025 में बालाघाट से जबलपुर हुआ था। ट्रांसफर के उपरांत आवेदक का वेतन एवं वेतन वृद्धि नहीं लगी थी जिस कारण आवेदक से मिला आरोपी ने वेतन एवं वेतन वृद्धि लगाने के लिए रिश्वत की मांग की । जिसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर के समक्ष की। शिकायत सत्यापन उपरांत 20 नवम्बर को आरोपी को 1500 रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए किया ।