akhbaar update

24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं मिले आरोपी

 


कृषि उपज मंडी में 19 लाख रुपए की लूट की वारदात के बाद शहर का व्यापारिक माहौल पूरी तरह गर्मा गया है। बुधवार को हुई इस सनसनीखेज घटना में गल्ला व्यापारी के मुनीम पर हमला कर नकाबपोश बदमाश 19 लाख लेकर फरार हो गए। वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश है।

पुलिस-प्रशासन सक्रिय, लेकिन बदमाश गायब

विजय नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन लुटेरों का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने मंडी क्षेत्र और मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर जांच तेज कर दी है। फिर भी अपराधियों के फरार होने से सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

व्यापारी एकजुट – खरीदी-बिक्री ठप

लूट की घटना के बाद मंडी व्यापारियों ने सामूहिक निर्णय लेते हुए खरीदी-ब्रिकी पूरी तरह बंद कर दी। गुरुवार को मंडी परिसर में व्यापारी संघ के अध्यक्ष और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई बैठक में व्यापारियों ने कहा मंडी प्रांगण में स्थायी पुलिस चौकी स्थापित की जाए। संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल मजबूत किया जाए। असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाया जाए।

ऐसे हुई वारदात

अनाज व्यापारी सतीश केसरवानी के मुनीम विकास साहू एचडीएफसी बैंक से 19 लाख रुपए निकालकर लौट रहे थे। जैसे ही वे मंडी के गेट नंबर 1 के पास पहुंचे, स्कूटी से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका। एक ने लोहे की रॉड से सिर पर हमला किया और दूसरा बैग छीनकर साथी के साथ एक्टिवा पर फरार हो गया। हमले के बाद घायल मुनीम सड़क पर गिर पड़े और बदमाश कुछ ही क्षणों में मंडी क्षेत्र से बाहर निकल गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update