जबलपुर- शहपुरा की रेलवे कॉलोनी में सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 8:30 बजे बेटू श्रीवास्तव की बेटी ने घर में रखा हीटर चालू किया और धूप में बाहर चली गई जिसकी वजह से घर में रखे गैस सिलेंडर में धमाकों हो गया। धमाके इतनी तेज था कि धमाके ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक । उसी दौरान बेटू और उसकी पत्नी भी घर से बाहर थे।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। धुएं के बड़े-बड़े गुब्बारे दूर से दिखाई दे रहे थे।