akhbaar update

लेडी गैंग की गुंडई टीनएजर्स युवतियों को अगवा कर करती थी मारपीट



जबलपुर - ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में एक युवती ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई कि लेडी गैंग ने मारपीट करते हुए उसका वीडियो वायरल किया है। यह लड़कियां लेडी गैंग बनाकर टीनएजर्स युवतियों को पहले अगवा करती और फिर उन्हें सुनसान इलाके में ले जाकर लात घूसों से बुरी तरह पीटती तथा उनका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देतीं। कई मामलों में बड़े घरों की लड़कियों से रुपयों की वसूली भी की गई। इस तरह की अनेक वारदात शहर के कई इलाकों में हुई लेकिन मामलों का खुलासा नहीं हो पाया। वायरल वीडियो को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए 3 को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक महिला तथा दो नाबालिक लड़कियों को गिरफ्तार किया है। 

  दो किशोरियों को बाल सुधार गृह और एक युवती को जेल भेज दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि युवा वर्ग में सोशल मीडिया पर फेम के चक्कर में ऐसे रास्ते अपना जा रहे हैं।

 15 नवंबर को आधारताल की रहने वाली चार लड़कियों ने एक युवती के साथ जमकर मारपीट की और उसका वीडियो बनाया। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update