akhbaar update

नाले के पानी से सब्जी उगाने वालों पर कार्यवाही, चार मोटर पंप जप्त

 




जबलपुर -  कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने नाले के पानी से सब्जी उगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके लिये प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की नौ सदस्यों के दल का गठन भी किया है।  

सदस्यों ने अपनी पहली कार्रवाई में ओमती नाले के किनारे बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। टीम ने मौके से नाले के पानी से सब्जियों की सिंचाई में प्रयुक्त चार मोटरपंप जब्त किए। कार्रवाई के दौरान टीम द्वारा नाले के पानी का सेम्पल भी लिया गया है, जिसे परीक्षण के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सेम्पल रिपोर्ट आने के बाद संबंधितों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने जाँच दल में शामिल अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने और अपनी रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । वहीं, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने जिला कलेक्टर से मिले निर्देशों के अनुरूप नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर नालों के पानी से सब्जी की फसल लेने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update