जबलपुर । तिलहरी निवासी व्यक्ति की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर करीब लाखो की धोखाधड़ी करने वाले शातिर गिरोह के दो सदस्यों को साइबर सेल की टीम ने राजस्थान मुरेना बॉर्डर से गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपी मनु परिहार और विनोद उपाध्याय फर्जी एकाउंट खोतकर लोगों से धोखाधड़ी करने में माहिर है ।
https://youtu.be/-rNV7tHELYA
स्टेट साइबर सेल के मुताबिक तिलहरी निवासी रविंद्र सिंह द्वारा 20 से 25 दिन पहले शिकायत की गई थी कि फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर 8 से 9 लाख की ठगी की गई । जिसकी शिकायत पर उनके डेढ़ से दो लाख रुपए होल्ड कराए गए थे। इसके बाद जांच में जुटी स्टेट साइबर की टीम ने राजस्थान की बॉर्डर मुरैना से दो लोगों को गिरफ्तार किया है
Tags
Jabalpur