जबलपुर - गोरखुपर थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि 20 नवंबर को पैट्रोलिंग के दौरान नया गॉव के आगें सिद्धबाबा रोड के किनारे युवक एवं युवती 1-1 ट्राली बैग लिये खडे दिखे जो पुलिस वाहन देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया दोनों ने पूछताछ पर अपने नाम गोलू धूपिया उम्र 20 वर्ष निवासी भूरी बाई का बगीचा गोराबाजार एवं मानसी निषाद उम्र 18 वर्ष निवासी नई बस्ती जिला कटनी बतायी दोनों से पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछने पर संतोषप्रद उत्तर नहीं दिये संदेह होने से तलाशी लेने पर गोलू धूपिया अपने ट्राली बैग के अंदर एक पिट्ठू बैग में खाखी रंग के टेप से लिपटा एक बंडल तथा एक सफेद गांठ लगी पन्नी के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा मिला इसी प्रकार मानसी निषाद द्वारा लिये हुये स्लेटी रंग के ट्राली बैग के अंदर एक पिट्ठू बैग में खाखी रंग के टेप से लिपटा एक बंडल तथा एक सफेद गांठ लगी पन्नी के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा मिला,
एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये गांजा की तौल करने पर कुल 7 किलो 450 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए का होना पाया गया। दोनो ने पूछताछ पर उक्त गांजा रायपुर से लेकर आना बताया। आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करते हुए धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।
Tags
Crime

.jpeg)
